नमस्कार दोस्तों
कोरियन लड़के हो चाहे लड़कियां दोनों की ही त्वचा शीशे की तरह चमकती है।
हमेशा से ही कोरियन लोगों की स्किन चर्चा में रहती है हर व्यक्ति सोचता है कि
आखिर यह लोग ऐसा क्या प्रयोग करते हैं कि उनकी स्किन कितनी ग्लोइंग और क्लियर
है कोरियन लोगों की स्किन इतनी ज्यादा अच्छी होती है कि उनकी उम्र का पता ही
नहीं चल पाता। हर व्यक्ति उनके जैसी स्किन पाने के लालच में पता नहीं कितने पैसे खर्च
करते हैं बाजारों में अनेक तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं हालांकि उनसे वह नतीजा नहीं मिलता जो आप चाहते हैं।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा कोरियन लोग अच्छी स्किन पाने के लिए अपने अंदर अच्छी
आदतों का भी विकास करते हैं वह एक्सरसाइज और संतुलित आहार का नियमित पालन करते हैं जिससे
उनके चेहरे पर लंबे समय तक ग्लो रहता है इसी वजह से उनके चेहरे पर झुर्रियां और रैशेज
भी देर में आते है
आज हम आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करने के बाद आपकी स्किन कोरिया के लोगों की तरह चमकदार और ग्लो करने लगेगी।

कोरियन स्किन पाने के लिए फेस पैक
कोरियन स्किन पाने के लिए लोग तरह-तरह के फेस पैक बताते हैं जिसका रिजल्ट हमेशा
एक सा नहीं रहता पर आज हम आपको एक ऐसा फेस पैक बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग
करके आपकी स्किन कांच की तरह चमकने लगेगी और चेहरा चमकदार और ग्लो करने लगेगा।
इस पैक को हर उम्र का व्यक्ति लगा सकता है महिलाएं और पुरुष दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं स्किन चाहे किसी भी प्रकार की क्यों ना हो ।यह फेस पैक सभी लोगों को सूट करता है।
फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
1.दो चम्मच ओट्स
2.दो चम्मच दूध
3.आधा चम्मच शहद
4.आधा कप मिक्स करने के लिए पानी
5.हल्दी
विधि
इसको बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स में पानी डालकर कुछ देर के लिए भिगा दें ।तकरीबन
1 घंटे के बाद इसको किसी पैन में डालकर उबालें इसको तब तक उबालना है जब तक पानी अच्छी
तरह न सूख जाए। एक बार पानी सूख जाने के बाद इसे मिक्सी के जार में निकल लें उसके बाद इसमें दूध, हल्दी
और शहद डालकर इसको अच्छी तरह मिक्स कर ले।
लगाने का तरीका
फेस पैक बन जाने के बाद सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह क्लीन कर ले उसके बाद
इस पैक को अपने चेहरे पर और गर्दन पर अच्छी तरह लगा ले। पैक सूख जाने पर इसकी
मसाज करें ।5 मिनट मसाज करने के बाद उसको ठंडे पानी से धो लें।
निष्कर्ष
दोस्तों यह पैक इतना इफेक्टिव है कि जब आप इसका प्रयोग करेंगे।तब आपको पता
चलेगा कि आपकी स्किन किसी चीज से इतना ग्लो नहीं कर पाई ।जितना इस पैक को लगाने
के बाद आपकी स्किन कर रही है ।होम रिमेडी होने के कारण इसका हमारे चेहरे पर कोई बुरा
प्रभाव नहीं पड़ता। और सेंसेटिव स्किन वाले भी इस पैक को आराम से लगा सकते हैं। आपको
मेरा यह लेख कैसा लगा कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।

FAQs
प्रश्न1-ग्लास स्किन कैसे पाएं?
उत्तर-अगर आप ग्लास स्किन पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी डाइट में नियमित
रूप से हरी सब्जियां और फल शामिल करने पड़ेंगे ।हरी सब्जियों का सेवन स्किन के लिए
बहुत ज्यादा फायदेमंद है हरी सब्जियों में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर
मात्रा में होता है।
प्रश्न2- कोरिया के लोग इतने गोरे क्यों होते हैं?
उत्तर-कोरिया के लोगों का गोरा होना का कारण उनका हमेशा हाइड्रेट रहना है वह अपनी स्किन
को पानी के अलावा भी बहुत सी ऐसी चीज हैं जिससे हाइड्रेट रखते हैं वह अपनी स्क्रीन पर
लाइट क्लींजर, टोनर, सिरम इन सब चीजों का भी इस्तेमाल करते हैं परंतु ऐसे किसी भी प्रोडक्ट
का इस्तेमाल नहीं करते जो उनकी स्किन को हानि पहुंचाएं।
प्रश्न3-सुबह उठते ही फेस पर क्या लगाना चाहिए?
उत्तर-सुबह उठते ही सबसे पहले फेस पर कच्चा दूध लगाना चाहिए। कच्चा दूध एक बेहतरीन
क्लींजर का काम करता है उसके बाद आप चेहरे पर एलोवेरा जेल, बेसन और हल्दी का फेस पैक
भी लगा सकते हैं।
Thank you
[…] […]
[…] […]
[…] […]