Categories ALL POST Skincare

घुटना और कोहनी चमका देगा बस कर लो यह उपाय

नमस्कार दोस्तों
सुंदरता एक ऐसी चीज है जो हर व्यक्ति चाहता है चाहे वह स्त्री हो या पुरुष दोनों की इच्छा होती है कि वह सुंदर दिखें और सुंदर दिखने के शौक में बाजार से केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जिसका बहुत ज्यादा अच्छा असर नहीं दिखाई देता ।व्यक्ति अपने फेस पर तो मेकअप लगा लेता है।वह तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट लगाकर उसको साफ कर लेता है परंतु घुटना और कोहनी ऐसी जगह है जिनको साफ करने पर भी वह काले रहते हैं बहुत से लोगों को देखा गया है कि उनके घुटने और कोहनी का कलर अलग ही है इसके लिए वह तरह-तरह के उपाय ढूंढते हैं ऐसे में बहुत से विशेषज्ञ करते है की मेलेनिन त्वचा में मौजूद एक पिगमेंट है जिसके कारण ही त्वचा और बालों को रंग प्राप्त होता है मेलानिन के ही कारण कोहनी और घुटने की स्किन डार्क हो जाती है ऐसे में शर्मिंदगी का सामना तब करना पड़ता है जब आप शॉर्ट ड्रेस या स्लीवलेस ड्रेस पहनते हैं आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे की जिससे घुटने और कोहनी के कालेपन को दूर करने में मदद मिलेगी ।परंतु उससे पहले घुटने और कोहनी के काले होने के कारण जान लेते हैं।

घुटने और कोहनी के काले होने की समस्या एक आम समस्या है इससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता ।परंतु उसके बाद भी यह देखने में बहुत भद्दा और बुरा लगता है इस समस्या का सामना हर त्वचा के लोगों को करना पड़ता है चाहे कोई गोरा हो या काला। प्रत्येक व्यक्ति की त्वचा इससे प्रभावित होती है परंतु जिन लोगों का कलर डार्क होता है उन लोगों को इसका अधिक सामना करना पड़ता है क्योंकि उनकी त्वचा में मेलेनिन का अधिक उत्पादन होता है।

*किसी चीज से जब लगातार कोहनी या घुटना रगड़ते रहते हैं या अधिक समय तक घुटनों के बल बैठते हैं तो वह जगह काली हो जाती हैं।
*पढ़ाई करते समय अगर टेबल के ऊपर अपनी कोहनी रखते हैं तो कोहनी पर टेबल की रगड़ से भी कालापन आ जाता है
*बहुत ज्यादा सफाई का ध्यान न देने पर धीरे-धीरे कोहनी और घुटने काले होते चले जाते हैं।
*सूर्य के संपर्क में अधिक समय तक रहने से भी इन चीजों पर अधिक प्रभाव पड़ता है जिससे कि यह काली हो जाती है
*बॉडी में जब हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं तब भी त्वचा का रंग काला पड़ने लग जाता है।

अपने घुटने और कोहनी को चमकाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है आजकल यह हर घर में मौजूद होता है इसके टहनी में से गुदा निकाल कर अपनी कोहनी और घुटने पर लगाएं ।10 मिनट मसाज करने के बाद आधे घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें आधे घंटे बाद सादे पानी से धो लें। यह आपकी त्वचा को साफ करने में काफी मदद करेगा।

हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग है यह त्वचा की रंगत बदलने में बहुत मदद करता है थोड़ी सी हल्दी लेकर उसके अंदर चार-पांच बूंद नींबू का रस मिला ले अब इस पेस्ट को अपने घुटने और कोहनी पर लगाएं ।15 मिनट के बाद इसे अच्छे से रगड़ कर धो डालें ।इससे त्वचा का कालापन दूर होगा और उसमें निखार आएगा।

त्वचा साफ करने के लिए बेसन और शहद का भी एक अलग महत्व है इसके अंदर काली से काली त्वचा को साफ करने का गुण है इसके लिए बेसन और शहद को घोलकर एक पेस्ट बना ले फिर इस पेस्ट को अपनी कोहनी और घुटने पर लगाएं कुछ देर लगा रहने के बाद इस सादे पानी से धो डालें।

दही एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है यदि आप इसका इस्तेमाल कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने के लिए करते हैं तो यह काफी अच्छा परिणाम आपको देगा ।इसके लिए दही में एक चम्मच सिरका और बेसन मिल ले ।और इस पेस्ट को अपने घुटने और कोहनी पर लगाएं ।आधे घंटे तक लगा रहने के बाद जब यह सुख जाए तो इसे धो डालें।

सर्दियों में त्वचा बहुत रूखी हो जाती है नारियल का तेल इसको मुलायम बनाने के लिए बहुत फायदेमंद है। रात को सोते समय अगर आप इस तेल को अपने कोहनी और घुटने पर लगाते हैं तो यह आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इसको लगाने के बाद हल्के हाथ से मसाज करें और मसाज करने के बाद सो जाएं सुबह उठने पर आप इसको धो ले। रात भर लगा रहने से यह स्किन के अंदर तक समा जाता है।

दोस्तों आज हम आपके लिए अपने लेख में कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने घुटने और कोहनी को चमका सकते हैं मैंने अपने लेख में घुटने और कोहनी के काले होने के कारण भी बताएं हैं। इन कारणों को ध्यान में रखते हुए आप इनसे दूर रहें और जो जो उपाय बताए हैं अगर आप उन उपायों का उपयोग करते हैं तो आप अपनी इस परेशानी से निजात पा सकते हैं और खुलकर आप स्लीवलेस ड्रेस और शॉर्ट ड्रेस पहन सकते हैं आपको मेरा ब्लॉग कैसा लगा कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।

प्रश्न1-कोहनी काली क्यों होती है?
उत्तर-मेलेनिन त्वचा को रंग देने वाला एक पिगमेंट होता है। मेलेनिन का जब ज्यादा उत्पादन होने लगता है तो त्वचा का रंग काला हो जाता है आम तौर पर देखा जाता है कि सूरज की किरणों के संपर्क में ज्यादा रहने के कारण भी कोहनी का रंग काला हो जाता है।

प्रश्न2-कोहनी और घुटने के कालेपन को 5 दिन में कैसे दूर करें?
उत्तर-इसके लिए आप बेकिंग पाउडर की मदद ले सकते हैं बेकिंग पाउडर का पेस्ट बना लें और इसे अपने घुटने और कोहनी पर 5 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। 5 से 10 मिनट के बाद इसको सादे पानी से धो डालें।

प्रश्न3-नींबू से कोहनी का कालापन हल्का कैसे करें?
उत्तर-नींबू के अंदर ब्लीचिंग के गुण होते हैं जो त्वचा के रंग को एक समान करने में सहायता करता है शरीर का जो भी हिस्सा काला हो। वहां पर नींबू का रस लगाएं ।10 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद सादे पानी से धो लें। कुछ ही समय बाद आपको फर्क दिखाने लगेगा।

More From Author

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *