Categories ALL POST Skincare

फूलों से भी मुलायम त्वचा कुछ आसान तरीके अपनाकर

सर्दियाँ आने वाली है हो गई ना face की टेंशन।परंतु अब नहीं होगी इन सर्दियों में पाए फूलों से भी मुलायम त्वचा कुछ आसान तरीके अपनाकरनमस्कार दोस्तों, आप सब को पता है कि सर्दियों की आहट हो चुकी है कुछ समय में सर्दियाँ आ जाएगी सर्दियों में स्किन dry हो जाती है जिस की वज़ह से त्वचा डल और बेजान लगने लगती है फिर वही सब टेंशन की हाथ फट रहे है, होंठ फट,रहें है। ऐसे में जंहा एक तरह हम कपड़ों , जूतों , केप,मोजे, दस्तने की फिक्र करते हैं, वही साथ साथ हमे अपनी स्किन की भी फिक्र करनी चाहिए।स्त्री हो या पुरुष सभी अपनी स्किन को अच्छा रखना चाहते है ताकि वो ग्लो करे।परंतु आज कल मार्केट में तरह तरह के cosmetics products आ गए हैं जो की स्किन को नुकसान तो पहुंचाते ही है साथ ही साथ कुछ समय बाद ग्लो भी चला जाता है तो दोस्तों अगर आप की भी स्किन बेजान और dry हो जाती है तो आज का ये ब्लॉग आप के लिए ही है यहा हम छोटी छोटी होम remedy से आप की समस्या का समाधान करेंगे और आप को यकीन नहीं होगा कि ये चीज़ें आप के इतना काम आ सकती है तो चलिए जानते है फूलों से भी मुलायम त्वचा कुछ आसान तरीके अपनाकर 

इन सर्दियों में पाए फूलों से भी मुलायम त्वचा कुछ आसान तरीके अपनाकर।।
soft skin in winter

इन सर्दियों में आप फूलों से भी मुलायम त्वचा पा सकते है कुछ आसान तरीके अपनाकर 

नींबु और शहद:

एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबु के रस को किसी बाउल में निकाल लें।इन को मिक्स करके face पर लगाए।आधे घंटे के लिये छोड दे इसके बाद नॉर्मल पानी से face wash कर लें।

मलाई,हल्दी और नींबु:

मलाई, हल्दी,और नींबु तीनों को एक साथ मिलकर face पर अच्छी तरह लगा लें।कुछ समय लगा रहने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।अगर आप के face par टैनिग हो गई है तो ये फेसपैक उसको दूर कर ने में बड़ा कारगर है।

बादाम और कच्चा दूध:

बादाम को कच्चे दूध में 2 घंटे के लिए भीगा दें।उसके बाद इसका फाइन पेस्ट बना लें।पेस्ट में थोड़ी सी हल्दी मिक्स कर दें अब इसको आधे घंटे के लिए छोड़ दें।आधे घंटे बाद इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए face पर apply करें। 20 मिनट बाद स्क्रब करते हुए इसे नॉर्मल पानी से wash कर लें। इससे आप के face की सारी डेड स्किन निकल जाएगी।और हल्दी आप को सोने सा निखार देगी।



ऐलोवेरा जेल:

ऐलोवेरा जेल का प्लांट आज कल सभी के घरों में लगा होता है ये जेल हमारे लिए प्रकृति का दिया हुआ आशीर्वाद है इसका इस्तेमाल हम बहुत से कामों में करते हैं face के लिये भी ये बहुत लाभदायक होता है पर जब भी ये जेल लगाए तो प्लांट वाला hi लगाए क्योंकि जो मार्केट में मिलता है उसमें कई तरह के camical मिले होते है जो स्किन को खराब कर सकता है।

ये तो हुए वो tips जो आप को करने चाहिए पर कुछ ऐसी बातें हैं जो आप को नहीं करनी चाहिए ।चलिए जानते हैं:

क्या क्या नहीं करना चाहिए 

1.ठंड में कभी भी सूरज की तरफ face करके नहीं बैठना चाहिए ।जिससे की सूरज की किरण आप के face पर direct पड़े।

2.मार्केट के chemicall वाले products को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

3.मार्केट या ऑफिस जाते समय face को कपड़े से ढक कर जाना चाहिए।

4.बहुत ज्यादा गरम पानी से face wash नहीं करना चाहिए।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों, इस ब्लॉग में मैंने आप के साथ शेयर किया की किस तरह आप इन सर्दियों में फूलों से भी मुलायम त्वचा पा सकते है कुछ आसान तरीके अपनाकर।।उम्मीद है आप को स्किन से जुड़ी ये जानकारियां पसंद आई होगी। 

मुझे कमेन्ट बॉक्स में बताएगा की आप को मेरा ये article कैसा लगा। ऐसी ओर इन्फॉर्मेशन के लिए मेरे ब्लॉग को पढ़ने रहिए।।

Thank you

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *