Categories Fashion Uncategorized

मिनटों में अब बालों को स्ट्रेट करो बिना पार्लर जाए

नमस्कार दोस्तो
लंबे और सिल्की बाल हर स्त्री को पसंद होते हैं ज्यादा तर हर महिला का सपना होता है कि उसके लंबे सुंदर बाल हो जिसमें ज्यादातर महिलाएं यह चाहती हैं कि उनके बाल स्ट्रेट हो परंतु बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं जिनके बाल घुंघराले होते हैं घुंघराले बालों में किसी भी प्रकार का स्टाइल नहीं बनता। इसलिए महिलाएं सोचती हैं कि उनके बाल स्ट्रेट होते तो कितना अच्छा होता ।
बालों को स्ट्रेट करने के लिए बहुत से प्रोडक्ट मार्केट में मिलते हैं परंतु वह इतने हानिकारक होते हैं कि उनका असर बालों के ऊपर बहुत खराब पड़ता है स्ट्रेटनर ऐसा टूल है जिससे बाल स्ट्रेट तो हो जाते हैं परंतु हीट होने की वजह से उनके डैमेज होने का भी खतरा रहता है बहुत से ऐसे पुरुष भी होते हैं जिनके बाल जन्म से ही घुंघराले होते हैं वह चाहते भी हैं उनको सीधा करना परंतु डैमेज होने के डर से वह नहीं कर पाते ।इसलिए आज अपने इस ब्लॉग में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाए हैं जिनकी मदद से आपके बाल स्टेट भी होंगे और उनको कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।

बालों को सीधा करने के लिए कुछ प्राकृतिक तरीके और घरेलू उपाय आप अपना सकते हैं हालांकि यह बहुत लंबे दिनों तक नहीं रहते। कुछ ही समय तक इनका असर रहता है परंतु आप कुछ समय के लिए अगर अपने बालों को स्ट्रेट करना चाहते हैं तो इन उपायों को अपना सकते हैं।

आप अपने सिर पर नारियल तेल ,जैतून का तेल या बादाम का तेल जो भी आपके पास अवेलेबल हो उसको हल्का गर्म करें ।गर्म करने के बाद इसको अपनी जड़ों और स्कैल्प पर लगाकर अच्छी तरह मालिश करें थोड़ी देर के बाद गर्म पानी में तौलिया भिगोकर अपने बालों पर लपेट लें। 15 मिनट के बाद तोलिया हटा दें और हल्के हाथ से कंघी करें और बालों को सूखने दे।

इस मास्क को बनाने के लिए आधा कप दूध में 1 से 2 चम्मच शहद मिलाएं ।इस मिश्रण को किसी बोतल की मदद से बालों में अच्छी तरह लगाए ।30 से 40 मिनट के बाद इसको धो दें।

एलोवेरा जेल में प्राकृतिक गुण होता है जिसका अगर हम प्रयोग अपने बालों पर करते हैं तो उसको किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती। एलोवेरा जेल बालों पर लगाएं ।30 मिनट तक बालों पर लगाकर छोड़ दें। उसके बाद बालों को धो डालें यह बालों को मुलायम बनाता है।

चावल का पानी और नारियल के दूध को बराबर मात्रा में मिला ले। इसे बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें। यह बालों को स्वाभाविक रूप से स्ट्रेट और मुलायम बनाता है।

एक अंडे को अच्छी तरह फेट कर उसमें दो से तीन चम्मच जैतून का तेल मिला ले। इसे अपने पूरे बालों पर अच्छी तरह लगाए 30 मिनट के बाद शैंपू से धो लें। यह बालों को सीधा करने में बहुत महत्वपूर्ण है।

बालों को सीधा करने के लिए समय-समय पर नई-नई तकनीके विकसित होती रहती हैं यह तकनीके बालों को न केवल सीधा करती हैं बल्कि उनकी गुणवत्ता को भी बनाए रखती हैं हालांकि इससे जेब पर बहुत असर पड़ता है क्योंकि यह सभी तकनीक बहुत महंगी होती हैं।

1.स्टीम बेस्ड हेयर स्ट्रेटनिंग
2.वेट टू ड्राई स्टाइलर्स
3.फ्लेक्सिबल प्लेट्स टेक्नोलॉजी
4.आयोनिक स्ट्रेटनिंग
5.केराटिन और बायो प्रोटीन ट्रीटमेंट्स
6.कॉर्डलेस स्ट्रेटनिंग
7.स्मार्ट हिट कंट्रोल टेक्नोलॉजी

यह कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी हैं जिनकी सहायता से आप अपने बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं और उसके साथ ही वह स्वस्थ और चमकदार भी बनेंगे। परंतु यह तकनीक महंगी होती हैं इस कारण बहुत से लोग इनको नहीं अपना पाते जो लोग इनको अफोर्ड नहीं कर पाते हैं वह लोग घरेलू उपाय अपना सकते हैं घरेलू उपाय की सहायता से आप अपने बालों को मजबूत भी बना सकते हैं और स्ट्रेट भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज हम अपने इस ब्लॉग में आपके लिए घुंघराले बालों का समाधान लेकर आए हैं जिनको अगर आप अपनाते हैं तो आप अपनी इस समस्या से निजात पा सकते हैं घुंघराले बाल की समस्या ऐसी समस्या है जिससे बहुत सी महिलाएं परेशान हैं वह अपने बाल सीधा करना चाहती हैं इसके लिए वह अनेक प्रकार के केमिकल युक्त प्रोडक्ट का प्रयोग करती हैं लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होता। नई-नई तकनीके इतनी महंगी होती हैं कि उसको इस्तेमाल करना भी आसान नहीं है इस स्थिति में सबसे बेहतर है की घरेलू नुस्खों का प्रयोग करें ।आपको मेरा ब्लॉग कैसा लगा कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।

प्रश्न1-घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें?
उत्तर-घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए आप अनेक चीजों का प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए आप अरंडी के तेल को गर्म करें उसकी मालिश करें तौलिए को गर्म पानी में डीप करके अच्छी तरह सर पर लपेट लें ।30 से 35 मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद आप बालों को शैंपू से धो लें हफ्ते में दो से तीन बार अगर आप ऐसा करते हैं तो धीरे-धीरे आपके बाल सीधे हो जाएंगे।
प्रश्न2-डैमेज बालों को सीधा कैसे करें?
उत्तर-बालों में तेल लगाने से डैमेज बालों को रिपेयर करने में बहुत मदद मिलती है बालों में तेल लगाने से बाल मॉइश्चराइज होते हैं और उनकी खूबसूरती बढ़ती है बालों में आप कोई भी तेल लगा सकते हैं बस जब भी लगाएं तो उसको गुनगुना करके लगाए।
प्रश्न3-घुंघराले और सूखे बालों को ठीक कैसे करें?
उत्तर-अगर आपके बाल घुंघराले हैं और सूखे हैं तो इसके लिए डीप कंडीशनिंग बहुत जरूरी है बाल को धोने के बाद उस पर हेयर मास्क लगाने से बालों के अंदर जान आ जाती है और यह मास्क बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है।

Thank you

More From Author

4 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *